अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, मिर्जापुर। नेशनल कॉउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन, विज्ञान एवं प्राद्योगिकी विभाग भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से राजेश्वरी रिसर्च फाउंडेशन की ओर से छानबे ब्लॉक अंतर्गत विन्ध्य विद्यापीठ इण्टर कॉलेज विंध्याचल में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान मेला के तीसरे और अंतिम दिन 18 दिसम्बर को पॉपुलर साइंस लेक्चर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने खाद्य वस्तुओं में हो रही मिलावट पर चिंता व्यक्त करते हुए इससे बचने का आग्रह किया अन्यथा इससे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी लोगों से एक वृक्ष लगाने एवं जल संरक्षित करने की अपील की ताकि पर्यावरण शुद्ध हो सके और आने वाली पीढ़ी को जल संकट का सामना न करना पड़े। तत्पश्चात चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू के प्रोफेसर सी. एस. पांडेय ने जल संरक्षण एवं प्रोफेसर पी एस व्यादगी ने जल एवं वायु प्रदूषण पर अपना व्याख्यान दिया। चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू के डॉक्टर अनुराग पांडेय ने जल एवं वायु जनित बीमारियों से बचाव के उपाय बताया। उन्होंने एलोपैथिक दवाओं के साइड इफेक्ट के बारे में जानकारी दी। प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक डॉ अभिषेक कुमार ने योग को दैनिक जीवन मे उतारने की अपील की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग के प्रति किये गए प्रयासों की सराहना की। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ राजेश पाण्डेय ने आधुनिकता के साथ साथ भारतीय परम्पराओं को भी साथ लेकर चलने की बात कही। आयुर्वेद के प्रख्यात विद्वान डॉक्टर एस एस पांडेय ने गलत दिनचर्या एवं अनियमित खानपान से होने वाली बीमारियों एवं बचने के बाबत अपने विचार व्यक्त किए। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ वीरेंद्र प्रसाद तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इसके बाद छात्रों द्वारा लगाए गए चार्ट, मॉडल्स, प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का अतिथियों ने अवलोकन किया तत्पश्चात छात्रों, अध्यापकों, किसानों एवं वैज्ञानिकों के बीच अंतः संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र, किसान, अध्यापकों ने वैज्ञानिकों से सवाल पूछ कर अपनी समस्याओं का निवारण किया। इस दौरान कक्षा ११ की छात्रा सौम्या सोनी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अपना विचार व्यक्त किया। अंत में पिछले दो दिनों में आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन से हुआ। इसके बाद अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सर्वश्री विनोद कुमार सिंह, अरुण मालवीय, गिरीश चन्द्र सिंह, शिल्पी, महेन्द्र प्रताप, हेमचन्द्र केशरी, अजय कुमार मौर्य, अश्विनी कुमार गुप्ता, राजनाथ यादव आदि का सहयोग रहा। संचालन डॉ विनोद कुमार सिंह ने किया।
मिर्जापुर :: खाद्य पदार्थों में की जा रही मिलावट से बचने के लिए बच्चों को वैज्ञानिकों ने दी जानकारी