अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, मिर्जापुर। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह आज पूर्वाहन संयुक्त रूप से नागरिकता संशोधन अधिनियम २०१९ के संबंध में जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक में लोगों से जनपद में अमन चैन व शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील किया गया।अधिकारी द्वय के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक कर सभी समुदाय के लोगों से शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई तथा कहा गया कि जनपद मिर्जापुर की तहजीब बनाए रखने में सभी वर्ग के लोग आगे आएं और युवा वर्ग विशेषकर स्कूल जा रहे बच्चों को समझाएं ताकि वह किसी शरारती लोगों के कहने पर गुमराह ना होने पाए। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिकों के द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को अस्वस्थ किया गया कि जनपद में किसी प्रकार की अशांति नहीं होने दिया जाएगा। यहां की गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखने में हम सभी लोग अपना सहयोग प्रदान कर प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरूप पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार, प्रधानाचार्य मदरसा अरबिया नजम अली, महबूब आलम, एडवोकेट सनावर खान, परवेज खान, सद्दाम के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मिर्जापुर :: कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम व एसपी ने पीस कमेटी की बैठक में शांति व कानून व्यवस्था बनाने को किया अपील