मिर्जापुर :: कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से डीएम और एसपी ने पुलिस व पीएसी बल के साथ किया फ्लैग मार्च

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, मीर्जापुर। जनपद मिर्जापुर में शांति एवं सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य आज जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल एवं पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह कलेक्ट्रेट कंपाउंड व उसके आसपास, कचहरी व दीवानी परिसर का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण करते हुए अपने भ्रमण के दौरान दीवानी परिसर में बार एसोसिएशन का चल रहे निर्वाचन/चुनाव का भी निरीक्षण किया तथा अधिवक्ताओं से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल और पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन के चलते नगर में भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण किया गया। जिसके चलते जनपद में कहीं भी किसी प्रकार की घटना नहीं हो सकी। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनता दरबार में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनने के बाद कलेक्ट्रेट, दीवानी न्यायालय परिसर और उसके आसपास भ्रमण किया गया तथा जनपद में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी से अपील की गई। इस दौरान दीवानी परिसर में बार काउंसिल चुनाव का भी निरीक्षण किया गया तथा अधिवक्ताओं से वार्ता कर जानकारी ली गई।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्र में भ्रमण कर निगरानी की गई तथा कहीं-कहीं पैदल चलकर ड्रोन कैमरे से भी लोगों के छत पर निगरानी की गई। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक सहित सभी उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी के द्वारा पूरे जनपद में पुलिस व पीएसी बल के साथ निगरानी रखी गई जिसके चलते जनपद में शांतिपूर्ण माहौल बना रहा।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image