आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, महराजगंज। उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश के विभिन्न जगहों पर पुलिस चौकी का निर्माण कर के आम जन को सुरक्षा प्रदान करने का कार्य कर रही है लेकिन सुरक्षा के जिम्मेदार लोग पुलिस चौकी में ताला लगा कर के अपने आप की सुरक्षा में चार-चांद लगा रहे हैं।बताते चलें कि महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना अंतर्गत छपवा पुलिस चौकी पर १० दिसंबर की अभी महज रात्रि लगभग ७:०० बजे हीं देखा गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप सभी सुविधाओं से लैस पुलिस चौकी में ताला लटका था। अब जिम्मेदारान अपनी जिम्मेदारी किस प्रकार निर्वहन कर रहे हैं यह इसी बात से पता लगाया जा सकता है। इस लापरवाही का सिलसिला केके न्यूज24 ने अपने कैमरे में कैद किया। उपरोक्त मामले के संदर्भ में एसपी महराजगंज के दूरभाष पर बात करने पर पता चला कि वह चौकी नहीं है। भीड़ बढ़ने पर जिप्सी जाती है और पुनः वापस आ जाती है। अभी कुछ दिन से मना किया गया है की हाईवे के तरफ कोई गाड़ी नहीं जाएगी। अब वह चौकी चौकी के तरह नहीं है।
महराजगंज :: भीड़ बढ़ने पर जिप्सी जाती है और पुनः वापस आजाती है, वह चौकी नहीं है : एएसपी