कुशीनगर :: विभिन्न थाना क्षेत्रों से पड़रौना कोतवाली से दो दर्जन से अधिक अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गयें जेल

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा 12 नफर अभियुक्तों 1. सतीश भगत पुत्र रन्तनाथ भगत साकिन पारही थाना सिनहा जिला लोहरदंगा (झारखण्ड), 2. बन्धु राम पुत्र घुड़ा राम साकिन कुलकरी थाना सिसई जिला गुमला (झारखण्ड), 3. प्रदीप उरांव पुत्र भिन सरिया उरांव साकिन अलौदी थाना सिनहा जिला लोहरदंगा(झारखण्ड), 4. विश्वनाथ उरांव पुत्र स्व0 मगरा साकिन घाघरा कपोटुली थाना सिसई जिला गुमला (झारखण्ड), 5. राजेन्द्र प्रसाद पुत्र हरिप्रसाद साकिन तानाखुटी बेला गडा थाना घाघरा जिला गुमला (झारखण्ड), 6. लक्ष्मण ओड़ पुत्र कपिल ओड़ साकिन तानाखुटी बेला गडा थाना घाघरा जिला गुमला (झारखण्ड, 7. लालू महली पुत्र स्व0 मेघन महली साकिन हयामुनि थाना घाघरा जिला गुमला (झारखण्ड), 8. राज मोहन पुत्र बुधवां उरांव साकिन घाघरा थाना सिसई जिला गुमला (झारखण्ड), 9. अनिल पुत्र घूड़ा साकिन गोनिया थाना घाघरा जिला गुमला (झारखण्ड), 10. संतोला उरांव पुत्र गौझू उरांव साकिन मनातो थाना घाघरा जिला गुमला (झारखण्ड), 11. सुशील उरांव पुत्र चरवा उरांव साकिन अरांगी थाना घाघरा जिला गुमला (झारखण्ड), 12.घूड़ा उरांव पुत्र सनियां उरांव साकिन पलमा थाना घाघरा जिला गुमला (झारखण्ड) के कब्जो से 90 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत क्रमशः मु0अ0सं0 413/19,414/19,415/19,416/19,417/19,418/19,419/19,420/19,421/19,422/19,423/19,524/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना तुर्कपट्टी ::::....थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त ओमप्रकाश पुत्र खेद्दू शर्मा साकिन महेशपुर मछरिया थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 393/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना विशुनपुरा :::....थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त फूलचन्द्र पुत्र झुनझुन साकिन बांसगांव टोला खैरवा थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर के कब्जे से 15 शीशी(03 ली0) बन्टी बबली अवैध देशी शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 250/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही-( कुल-01) :::...थाना कोतवाली पडरौना :::....थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त छोटे उर्फ अरशद पुत्र असगर साकिन बसहिया बनबीरपुर थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर के कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा, एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 312 बोर बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 573/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(कुल- 02) ::::... थाना हनुमानगंज ::::.... थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्तो 1.कैलाश पुत्र भिखारी साकिन नरकटवा थाना हनुमागंज जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 105/19 धारा 376,506 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट, 2.नीतेश पुत्र स्व0 बैजनाथ साकिन भलुहिया थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 106/19 धारा 364B भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। वारंटियों की गिरफ्तारी-(कुल- 07) :::..जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 07 नफर वारंटियों को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।


Popular posts
बगहा(प.चं.) :: 30 विद्यालयों के 1600 छात्रों ने मेधा मूल्यांकन प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में अनुमंडल के परीक्षा में लिया हिस्सा
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image