कुशीनगर :: तीन तस्कर तंमचा कारतूस व शराब की भारी खेप के साथ गिरफ्तार

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज रविवार को थाना पटहेरवा व स्वाट की संयुक्त टीम के द्वारा दीपक यादव के घर तरुवनवा थाना पटहेरवा के पास से तस्करी हेतु छुपा रखी गयी 450 पेटी क्रेजी रोमियो (कुल 21600 शीशी) एक अदद बोलरो वाहन (वाहन सहित कीमत लगभग 11 लाख रुपये), 2 अदद देशी तमन्चा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर बरामद करते हुए 03 नफर अभि0गण 1. सूरज कुमार गौङ पुत्र तेज प्रताप गौङ सा0 नरुई अमवा थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया, 2. प्रिन्स जयसवाल पुत्र रामउग्रह जयसवाल सा0 कोन्हालिया थाना तरकुलवा जिला देवरिया, 3. सलीम अंसारी पुत्र लाल मोहमम्द अंसारी सा0 गोठा रसूल पुर देवरिया थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।


गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमश: मु0अ0सं0 431/19 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम, मु0अ0सं0 432/19, 433/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।  गिरफ्तार अभियुक्तगण ::... (1) सूरज कुमार गौङ पुत्र तेज प्रताप गौङ सा0 नरुई अमवा थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया (2) प्रिन्स जयसवाल पुत्र रामउग्रह जयसवाल सा0 कोन्हालिया थाना तरकुलवा जिला देवरिया (3) सलीम अंसारी पुत्र लाल मोहमम्द अंसारी सा0 गोठा रहूल पुर देवरिया थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया।  विवरण बरामदगी :::... एक अदद बोलेरो(वाहन सहित कुल कीमत 11 लाख रुपये) 1-अवैध क्रेजी रोमियो शराब 450 पेटी कुल 21600 शीशी (कीमत लगभग 05 लाख रुपये) 2- एक अदद चार पहिया वाहन बोलेरो यु0पी0 52 एडी 5468 ( कीमत लगभग 06 लाख रुपये) 3- दो अदद देशी तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर 4- भिन्न भिन्न कम्पनियो के 07 अदद मोबाईल मय सीम।।  गिरफ्तारी/बरामद करने वाली टीम :::::.... 1. प्र0नि0 हरेन्द्र कुमार मिश्र थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 2. नि0आनन्द कुमार गुप्ता स्वाट टीम प्रभारी कुशीनगर 3. उ0नि0 वृजेश कुमार मिश्र थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 4. उ0नि0 राजेश थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 5. हे0का0 मेराज अहमद थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 6. का0 रंजीत यादव स्वाट टीम कुशीनगर 7. का0 शशीकेश गोस्वामी स्वाट टीम कुशीनगर 8. का0 अशोक कुमार सिंह स्वाट टीम कुशीनगर 9. का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम कुशीनगर 10. का0 संदीप भाष्कर स्वाट टीम कुशीनगर 11. का0 शिवानन्द सिंह स्वाट टीम कुशीनगर 12. का0 चन्द्रभान वर्मा सर्विलास कुशीनगर 13. वृजेश कुमार यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 14. का0 अजय कुमार यादव थाना पटहेरवा जपनद कुशीनगर 15. का0 अखिलेश्वर सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 16. का0 अरुण कुमार यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार