कुशीनगर :: पीड़ितों के समस्याओं के निस्तारण को गम्भीरता से लें अधिकारी : डीएम


सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील पड़रौना के सभागार में आयोजित किया गया। 









आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शासन की मंशा है कि फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता व गुणवत्तापरक तरीके से हो जिससे उन्हें बार-बार कार्यालय के चक्कर न काटने पडे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि यदि किसी अधिकारी के द्वारा फरियादियों के निस्तारण लापरवाही की जाती है तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज जिलाधिकारी के समक्ष कुल 153 फरियादियों द्वारा अपने अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गए जिसमे मौके पर कुल 24 आवेदन पत्रों का निस्तारण कर दिया गया अवशेष शिकायत पत्रों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया की निर्धारित अवधि के अंदर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग व विकास से सम्बन्धित प्राप्त हुई। 
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता के साथ समय से करें, इस कार्य मे किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी पड़रौना रामकेश यादव, एडिशनल सीएमओ डॉ0 सुरेंश कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, परियोजना निदेशक संजय पांडे, जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र दिवेदी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एस0के0 सिंह, जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व तहसील के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।








Popular posts
कुशीनगर :: पौराणिक मंदिर पर किया गया महायज्ञ आयोजन, यज्ञ के पूरा होने के तत्काल बाद इस मंदिर को बनवाने का कार्य होगा शुरु
Image
बगहा(प.चं.) :: नर्मदेश्वर मंदिर रामनगर में हजारों श्रद्धालुओं नें चढ़ाया जल
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
भरतपुर(राजस्थान) :: वार्ड नंबर 20 में भाजपा के पार्षद शिवानी दायमा ने सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान
Image
कुशीनगर :: अभिहित अधिकारी ने होटलों को इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी कर १४ दिन के अंदर जवाब देने हेतु किया निर्देशित