डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने बताया कि (पंचायत एवं नगरीय निकाय) नगर पालिका परिषद पड़रौना वार्ड स0-6 तुलसी नगर सदस्य पद के रिक्त स्थान/पदों पर उप निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन से लेकर मतगणना तक सम्पूर्ण कार्यवाही तहसील पड़रौना मुख्यालय पर सम्पादित की जानी है।
डॉ0 सिंह ने उप जिलाधिकारी पड़रौना को उप निर्वाचन हेतु निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी को नामांकन आदि कार्य हेतु तहसील कार्यालय पर एक कक्ष उपलब्ध कराते हुए उप निर्वाचन सम्बन्धी अन्य सभी व्यवस्थाएं अपनी देख रेख में सुनिश्चित कराने का निर्देश दया हैं।
कुशीनगर :: नपा पडरौना के वार्ड स0-6 के उप निर्वाचन हेतु सम्पूर्ण कार्यवाही तहसील पड़रौना मुख्यालय पर होगी सम्पादित