कुशीनगर :: बध के लिये जा रहे 16 राशि गौवंशीय पशु ट्रक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में पशु तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.12.19 को थाना तरया सुजान पुलिस द्वारा एनएच 28 बहादुरपुर के पास से ट्रक नं0 यूपी 32 डीएन 9091 से 16 राशि गोवंशीय पशु बैल की बरामदगी करते हुए 04 नफर अभियुक्तो 1.नदीम पुत्र खलील साकिन बागरा थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर , 2.सोनी पुत्र नसीर साकिन मुझेङा थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर, 3.शमसुल हक पुत्र अनवारूद हक साकिन गंगागंज सलेमपुर थाना गोसाईगंज लखनऊ, 4.असफाक पुत्र मो0 बक्स साकिन गंगागंज सलेमपुर थाना गोसाईगंज लखनऊ को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। बरामदगी व गिरप्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 538/19 धारा 3/5A/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवस्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार अभियुक्तगण ::..... 1-नदीम पुत्र खलील साकिन बागरा थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर 2-सोनी पुत्र नसीर साकिन मुझेङा थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर 3-शमसुल हक पुत्र अनवारूद हक साकिन गंगागंज सलेमपुर थाना गोसाईगंज लखनऊ 4-असफाक पुत्र मो0 बक्स साकिन गंगागंज सलेमपुर थाना गोसाईगंज लखनऊ। बरामदगी का विवरण :::... 1.एक अदद ट्रक नं0 यूपी 32 डीएन 9091 । 2.16 राशि बैल।  गिरफ्तार करने वाली टीम :::... 1- प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार सिहं थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर 2- व0उ0नि0 जगमोहन राय थाना तरया सुजान कुशीनगर 3- उ0नि0 श्री दीपक कुमार सिंह थाना तरया सुजान कुशीनगर 4- आरक्षी सोहित कुमार थाना तरया सुजान कुशीनगर 5- हे0आरक्षी अखिलेश कुमार यादव चौकी बहादुरपुर थाना तरया सुजान कुशीनगर 6- आरक्षी इन्द्रभान यादव चौकी बहादुरपुर थाना तरया सुजान कुशीनगर 7- आरक्षी मनोज वर्मा चौकी बहादुरपुर थाना तरया सुजान कुशीनगर 8- आरक्षी अनिल यादव चौकी बहादुरपुर थाना तरया सुजान कुशीनगर 9- आरक्षी ऋषि पटेल चौकी बहादुरपुर थाना तरया सुजान कुशीनगर।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image