डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। जिले के क़ृषि विभाग में एक बड़ा भ्रष्टाचार होने की बात पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह अपने फेसबुक पेज पर लिखा है। भाजपा के किसी एक केंद्रीय मंत्री पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि इस विभाग में भारी गोलमाल हुआ है जिसकी निष्पक्ष जांच करा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने का मांग किया है और इसमें सीधे सीधे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के बेटे सुब्रत शाही का नाम से जारी बिल को सार्वजनिक किया है। कृषि मंत्री पर हमला बोलते हुये मुख्यमंत्री से पूरे मामले की जांच की मांग की है।
कुशीनगर :: अपने फेसबुक पेज पर पूर्व मंत्री ने लगाया मंत्री पर आरोप किया जांच की मांग