बेतिया :: सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर की लगी फटकार

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बिहार, बेतिया। पीएमईविविवाई में कम उपलब्धि पर सीडीपीओ एवं महिला सुपरवाइजररों को डीपीओ बेतिया ने जमकर फटकार लगाई है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत अधिक से अधिक महिलाओं को जागरुक एवं लाभान्वित करने के लिए जिले में विगत 2 दिसंबर से मात्री वंदना सप्ताह का आयोजन चल रहा है लेकिन तमाम निर्देशों के बावजूद महिला सुपरवाइजर एवं सीडीपीओ निर्धारित लक्ष्य से 25% भी उपलब्धि हासिल नहीं की जा सकी है। जबकि मात्री वंदना सप्ताह के दौरान जिले में 17126 का लक्ष्य रखा गया है।


जिले में अभी तक मात्र 654 लाभुकों को ही सूची ही अपलोड की जा सकी है। इसे गंभीरता से लेते हुए डीपीओ ने डाटा एंट्रीकरने वालों को भी जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अभी कार्यशैली में सुधार नहीं आया तो संबंधित महिला पर्यवेक्षिका उनके विरुद्ध कार्रवाई आरंभ कर दी जाएगी। उन्होंने 8 दिसंबर तक हर हाल में डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया है। यदि इस पर भी कोई गंभीरता नहीं दिखेगी तो संबंधित पर कार्रवाई निश्चित है। उन्होंने मासिक प्रगति प्रतिवेदन की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि 3138 में मात्र अभी तक 1553डाटा ही अपलोड किया गया है। उन्होंने 10 दिसंबर का समय देते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया है।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: शिद्दत से याद की गई शिक्षाविद, पर्यावरणविद, कला प्रेमी व वीरांगना बेतिया राज की अंतिम महारानी जानकी कुंवर
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
अररिया :: बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का पीएम मोदी और केपी शर्मा ओली ने किया उद्घाटन
मोतिहारी :: कुख्यात टुन्ना सिंह और राहुल सिंह की मोतिहारी कोर्ट में पेशी