शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.), बिहार। झारखंड राज्य में कार्यरत पुलिस की पत्नी से दोस्ती व प्यार करना युवक को बहुत महंगा पड़ा। इस संबंध में झारखंड पुलिस ने रात नगर थाने के पुलिस के साथ बेलबाग बंगाली कॉलोनी में छापेमारी कर यहां से पार्थ सरकार नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से महिला उसके दो बच्चों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। महिला झारखंड में तैनात पुलिस कर्मी की पत्नी है। उसका अपहरण कर युवक बेतिया ले आया था। झारखंड के चुटिया थाने में इसकी प्राथमिकी पुलिसकर्मी ने दर्ज कराई थी, कोर्ट में पेशी के बाद झारखंड पुलिस उसे अपने साथ ले गई।
बता दें कि चुटिया थाने के सब इंस्पेक्टर सुशांत कुमार एवं आरती बैठा ने बताया कि बीते 30 नवंबर को पुलिसकर्मी ने पत्नी व बच्चों के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद 8 दिसंबर को एफ आई आर दर्ज की गई थी। झारखंड में रेलवे स्टेशन के पास रहते थे उन्हें एक 8 साल का बेटा,व दो साल की बेटी है। इंस्टाग्राम पर महिला से युवक की दोस्ती हुई, देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद युवक ने घटना को अंजाम दे दिया और प्यार में पागल युवक ने अपनी प्रेमिका को झारखंड से लेकर बेतिया पहुंच गया, जहां झारखंड पुलिस पहुंचकर युवक और अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ झारखंड राज्य ले गई।