शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर ,भोला एमपी चौक स्थित, कोलकाता स्टूडियो में चोरों ने दीवार काटकर लाखों रुपए मूल्य के सामान चोरी कर लिया है। बसवरिया के वार्ड पार्षद, रीता रवि के पुत्र की दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर करीब ₹6 लाख मूल्य के सामान की चोरी कर ली है ,मामले में दुकानदार के आवेदन पर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। जगजीवन नगर भोला एमपी चौक स्थित कोलकाता स्टूडियो में चोरों ने स्टूडियो की दीवार काटकर लाखों रुपए मूल्य के सामान के चोरी कर ली है ,घटना रात्रि की है ,स्टूडियो वार्ड संख्या 27 के पार्षद, रीता रवि के पुत्र, रितेश कुमार रवि का है ,सुबह जब वह दुकान खोलने, स्टूडियो के सफाई कर्मचारी दुकान की सफाई करने गया तो चोरी की जानकारी हुई, तब जाकर मामले में वार्ड पार्षद पति, रविंद्र कुमार रवि ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है ,जाड़े के दिनों में पुलिस गश्त भी ढीली पड़ रही है, अगर पुलिस गस्त सही मानो में रात्रि के समय चुस्त दुरुस्त की जाती तो चोरी की घटना नहीं हो पाती, मगर पुलिस गश्त है कि रात्रि के समय कहीं-कहीं जीप लगा कर सोने में मस्त हो जाती है, जिससे चोरों का मनोबल बढ़ जाता है और चोरी की घटनाएं कर लेते हैं।
बेतिया(प.चं.) :: वार्ड पार्षद के पुत्र की दुकान में लाखों की चोरी, मुकदमा दर्ज