शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.), बिहार। सरकार के द्वारा राज्य के सभी हाई स्कूलों में पुस्तकालयों, प्रयोगशालाओं और स्मार्ट क्लास में मुहैया कराए गए कंप्यूटर तथा टीवी समेत अन्य उपकरणों एवं सामग्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक-एक रात्रि प्रहरी की तैनाती होगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के अधिकारी ने बताया कि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ,किरण कुमारी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी राजकीय ,राजकीयकृत ,प्रोजेक्ट, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक तथा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में रात्रि प्रहरी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी यह अस्थाई होंगे ,जिनके लिए प्रतिमाह ₹5000 मानदेय का भुगतान किया जा सकेगा।