शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.), बिहार। बैरिया के भितहां पंचायत के हाट सरैया से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया है। इस मामले में पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर थानाध्यक्ष श्यामकिशोर पंडित ने बताया कि लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपी राहुल कुमार को शीध्र ही गिरफ्तारी कर कानूनी कारवाई किया जायेगा।
बताया जाता है कि लडकी के घर मे सब कोई अपने काम पर चल गया था, लडकी अकेली थी। उसी का फायदा उठाकर आरोपी राहुल कुमार ने बाइक पर बैठाकर उसका अपहरण कर लिया है। लेकर भागते हुए कुछ लोगो ने देखकर हल्ला भी किया। परंतु जब तक लोग पहुँचते तब तक आरोपी लडकी को लेकर भागने मे सफल हो गया।