बेतिया(प.चं.) :: सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं स्वच्छ भारत मिशन की ओर से सरकारी भवनों के समीप, सरकारी अस्पतालों, विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थल पर लगाए जाएंगे देव वृक्ष नीम पेड़

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी 150 वीं जन्म शताब्दी पर जल जीवन हरियाली एवं विजन 2020 के अंतर्गत सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं स्वच्छ भारत मिशन की ओर से सरकारी भवनों के समीप, सरकारी अस्पतालों, विद्यालयों , महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थल पर लगाए जाएंगे देव वृक्ष नीम पेड़ ! आज 30 दिसंबर 2019 को सत्याग्रह फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी 150वी जन्म शताब्दी पर जल जीवन हरियाली एवं विजन2020 के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन किया गया ! इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया! इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सहा सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद ने कहा कि इस अवसर पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी 150 वीं जन्म शताब्दी पर जल जीवन हरियाली एवं विजन 2020 के अंतर्गत बेतिया पश्चिम चंपारण के सरकारी भवन के समीप विद्यालयों ,महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर देव वृक्ष नीम का पेड़ लगाया जाएगा ताकि बेतिया पश्चिम चंपारण वातावरण को और भी शुद्ध किया जा सके! इससे पुनीत कार्य के लिए सत्याग्रह फाउंडेशन, स्वच्छ भारत मिशन के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं वन विभाग द्वारा सहयोग लिया जाएगा! साथ ही सरकार एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से शहर को और भी स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा! इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर डॉ नीरज गुप्ता एवं बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के डॉ0 शाहनवाज अली ने कहा कि महाविद्यालय एवं विद्यालयों के बच्चों की टीम गठित कर पौधारोपण के प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि जल संरक्षण, वायु संरक्षण एवं पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके एवं भविष्य में होने वाली जलवायु परिवर्तन से धरती को बचाया जा सके ! मानव जीवन को और भी सुलभ एवं सरल किया जा सकें!


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image