शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.), बिहार। थाना क्षेत्र भतौडा गांव के समीप पंडई नदी पर बना स्क्रूपाइन पुल के नीचे बुधवार को अज्ञात युवक का अर्ध जला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गई है घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा और दरोगा मुमताज आलम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी उस समय हुई जब गांव वालों ने सुबह सुबह शौचालय के लिए पंडई नदी के तरफ निकले हुए तभी लोगों ने देखा कि एक युवक का शव मिला मृत युवक का उम्र लगभग 22 वर्ष बताया जा रहा है जो कि अर्थ जला अवस्था में है मृत युवक काला रंग का जींस ब्लू रंग का स्पोर्ट्स शू काला रंग का मौजा और गले में दुर्गा जी का लॉकेट पहना हुआ था गले में कपड़े की रस्सी अर्थ जली थी जिससे प्रतीत होता है कि गले में रस्सी डालकर उसकी हत्या की गई है थानाध्यक्ष राजू मिश्रा द्वारा वरीय पदाधिकारियों को दी गई जिसके आलोक में जिला से स्वान दास्तां टीम भी घटनास्थल पर पहुंची स्वान ने शव के पास से शूघने के बाद दूमदूमवा गांव होते हुए शिहपूर बगीचा में पहुंच कर रुक गया स्वान दशता के हवलदार विनोद कुमार मंडल ने कहा कि अब स्वान रुक गया है आगे कोई साक्ष्य नहीं मिल पा रहा है वहीं थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला किसी अन्यत्र का लग रहा है शाक्ष छुपाने की नियत से हत्या करके घटनास्थल पर शौव के ऊपर पूआल डालकर जलाने का प्रयास किया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है मामले की छानबीन की जा रही है।