शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया, बिहार। जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण ने मुख्यमंत्री ग्रामीण नल जल योजना का क्रियान्वयन तीव्र गति से कराए ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराई जा सके। उक्त बातें जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा। जिलाधिकारी ने योजना की समीक्षा करते हुए बताया कि नल-जल योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों व पंचायत सचिव के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने बताया कि सभी प्रखंड विकास- पदाधिकारियों के इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। नल- जल योजना में गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों व अधिकारियों ,कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ,इसके बावजूद भी अगर संबंधित पदाधिकारी व कर्मी पंचायत कर्मी, मुखिया ,पंचायत सचिव इस पर ध्यान नहीं देंगे और नाली -गली योजना, नल ,-जल योजना में काम में सुधार नहीं लाएंगे तो उनको किसी प्रकार से बख्शा नहीं जाए जाएगा और इन पर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी, चेतावनी के साथ इन लोगों को मार्गदर्शन दिया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना कार्यक्रम के अंतर्गत, नल- जल योजना, गली -नाली योजना एवं अन्य योजनाओं में पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली करने और गलत काम करने ,एस्टीमेट के अनुसार काम नहीं करने जैसे बहुत सारे इल्जाम आम नागरिकों के द्वारा लगाया जा रहा है जो बर्दाश्त के लायक नहीं है। चेतावनी के बाद भी अगर यह लोग नहीं समझते हैं तो आगे की कार्रवाई पर मजबूर हो जाएंगे।।