बेतिया(प.चं.) :: जिला प्रभारी मंत्री के द्वारा की गई हरियाली योजना की समीक्षा

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बिहार, बेतिया(प.चं.)। आगामी 19 जनवरी 2020 को होने वाले मानव श्रृंखला व जल जीवन हरियाली से जुड़े आवश्यक पहलुओंं की समीक्षा, जिले के प्रभारी मंत्री ,मदन सहनी करेंगे, इस दौरान वे जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे ,जल जीवन हरियाली अभियान की सफलता के लिए जिस परामर्श दात्री समिति का गठन किया गया है, उसको प्रभारी मंत्री आवश्यक निर्देश भी देंगे। मिली जानकारी के अनुसार दहेज प्रथा व बाल विवह के अलावे जल जीवन हरियाली योजना व नशा मुक्ति अभियान को कारगर बनाने का आम अवाम को संदेश देने के लिए आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाया जाएगा, इस आयोजन को सफल बनाने के लिए राज्य स्तरीय अधिकारियों ने जिलाधिकारी डॉक्टर नीलेश रामचंद्र देवरी से पत्रचार किया है।
जिला के प्रभारी मंत्री मदन साहनी के द्वारा जल जीवन हरियाली योजना का विस्तृत रूप से जानकारी हासिल करने के लिए जिला पदाधिकारी के अवसर पर बैठक होने की संभावना व्यक्त की गई है, आशा है के इस बैठक में इससे संबंधित सभी आवश्यक दिशा निर्देश प्रभारी मंत्री के द्वारा जिला के पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देने का काम करेंगे।
इस कार्यक्रम में सभी विधायक गण, सांसद गण ,सभी विभागीय पदाधिकारी के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,व सभी अंचलाधिकारी सभी विभाग सभी शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ,आंगनबाड़ी से संबंधित पदाधिकारी की उपस्थिति थी। बैठक में जिला प्रभारी मंत्री सह -खाद उपभोक्ता संस्करण मंत्री, मदन साहनी ने सभी पदाधिकारियों से जिले में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने प्रयास को जारी रखना होगा उन्होंने आगे बताया कि 19 जनवरी 2020 को होने वाले मानव श्रृंखला की तैयारी प्रखंड स्तर तक की जाए तोके मानव श्रृंखला एक रिकॉर्ड बन सके। इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने विभागीय पदाधिकारियों से कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया तथा जिला के विकास से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा किया।


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज