शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बिहार, बेतिया(प.चं.)। बेतिया जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार पर जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) द्वारा एक दिवसीय महा धरना प्रदर्शन का आयोजन दिनांक 16 दिसंबर 2019 को किया गया। जहां इस धरना प्रदर्शन को ले पार्टी के सदस्यों द्वारा यह कहा गया कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा नागरिकता संशोधन बिल के बहाने असली मुद्दों से ध्यान भटकने की कोशिश लगातार किया जा रहा है। आज हमारे देश की सबसे प्रमुख समस्या नारी सुरक्षा, बेरोजगारी, भुखमरी, शिक्षा, स्वास्थ्य। महंगाई, कानून व्यवस्था आदि सबको भुलाकर कैब लाकर बेवजह इस देश व राज्य की जनता को दिग्भ्रमित किया जा रहा है। भारत देश एक धर्मनिरपेक्ष देश है यहां धर्म के आधार एक और विभाजन के तरफ धकेला जा रहा है। केंद्र व राज्य सरकार के गलत रवैया के खिलाफ जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष यादवेंद्र यादव ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर असफल होने से जानबूझकर धार्मिक उन्माद के आधार पर सिर्फ और सिर्फ सत्ता हासिल करने पर तुली हुई है। मौके पर उपस्थित रविंद्र नाथ मिश्रा, परशुराम मिश्रा, मोहम्मद सुल्तान, तथा एमजेके कॉलेज के छात्र अध्यक्ष विवेक मणि दीक्षित, शैलेश कुमार यादव, अजीत कुमार गुप्ता, निखिल कुमार पांडे, जयप्रकाश गुप्ता, श्याम बिहारी यादव, छात्र जिला अध्यक्ष पंकज चौबे, पप्पू सिंह, बिट्टू शर्मा आदि काफी संख्या के तादाद में महा धरना प्रदर्शन में शामिल रहे।
बेतिया(प.चं.) :: जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) द्वारा किया गया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन