बेतिया(प.चं.) :: गणित मेला का किया गया आयोजन

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.) बिहार। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरवत सेना, बेतिया में दिनांक 23-12-2019 को गणित मेला का आयोजन, आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मंच संचालक लखिन्दर कुमार सिंह ने किया। वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ पी के चक्रवर्ती एमजेके कॉलेज, बेतिया जिले के विख्यात गणितज्ञ द्वारा दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। वहीं विशिष्ट अतिथियों में प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार मेहता, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,बरवत सेना, डॉ एस एन सिंह, ओम प्रकाश यादव, सुनील राम,बरवत सेना समिति सदस्य, डां रामेश्वर प्रसाद यादव आदि रहे। कक्षा अरूण से बारहवीं तक के बच्चों और बच्चियों द्वारा अलग-अलग प्रकार के गणित से प्रेरित गणित मेला का आयोजन, किया गया।


वहीं भारत के महान गणितज्ञ रामानुजन के जंयती वर्ष पर गणित मेला का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में उनकी जंयती पर मनाई गई। गणित विषयों के अध्यापक कि टीम नें बच्चों को मार्ग दर्शन दिये। जिसमें गणित के शिक्षकों की मौजूदगी में शैलेन्द्र झा, अनिल, बब्लू, रामनरेश, छोटे लाल, संदीप,रविश, एवं सभी आचार्यों कि मौजूदगी में कार्यकम को सफल बनाया गया। बच्चों को और प्रभाव शाली बनाने में कहीं न कहीं गुरूदेव और अभिभावकों के सहयोग से बच्चों कि बृद्धि का विकास होता है। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त भैया-बहन को स्कूल की तरफ से बच्चों को पुरस्कृत किया गया। परीक्षा में कक्षा 6 से 10 तक के भैया-बहन को सम्मानित भी किया गया। जिसमें उनकों पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


Popular posts
कुशीनगर :: पौराणिक मंदिर पर किया गया महायज्ञ आयोजन, यज्ञ के पूरा होने के तत्काल बाद इस मंदिर को बनवाने का कार्य होगा शुरु
Image
बगहा(प.चं.) :: नर्मदेश्वर मंदिर रामनगर में हजारों श्रद्धालुओं नें चढ़ाया जल
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
भरतपुर(राजस्थान) :: वार्ड नंबर 20 में भाजपा के पार्षद शिवानी दायमा ने सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान
Image
कुशीनगर :: अभिहित अधिकारी ने होटलों को इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी कर १४ दिन के अंदर जवाब देने हेतु किया निर्देशित