शशहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.), बिहार। आज दिनांक 27 दिसंबर 2019 को गांधीवादी चिंतकों एवं विचारको द्वारा शांति ,आपसी प्रेम एवं भाईचारे को मजबूती प्रदान करने के लिए रखे जाने वाला दो दिवसीय उपवास एवं रोजा संपन्न हो गया ! जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों ने भाग लिया! इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद (अधिवक्ता) ने कहा कि चंपारण के गांधीवादी देश में शांति एवं भाईचारा को और भी मजबूती प्रदान करने के लिए दो दिवसीय उपवास एवं रोजा रखा !
बता दें कि 26 एवं 27 दिसंबर 2019 को उपवास एवं रोजा के माध्यम से समाज में शांति एवं आपसी प्रेम को और भी बढ़ाया जा सके !इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर डॉ एजाज अहमद ने कहा कि देश में हिंसा से गांधीवादियों को गहरा सदमा पहुंचा है! देश में आंदोलन कर रहे छात्रों एवं युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है! सरकार एवं समाज की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि देश के युवाओं की समस्याओं को दूर करते हुए संवैधानिक तरीके से समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास किया जाए! आपसी बातचीत से ही मामले का शांतिपूर्ण हल निकाला जाए ताकि भारत में सुख, शांति, समृद्धि एवं विकास आ सके और भारत विकसित राष्ट्र बन सके ! राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अनुसार अहिंसा ,सत्याग्रह एवं आपसी प्रेम के रास्ते से ही जनआंदोलन अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकती है जैसा कि चंपारण सत्याग्रह असहयोग आंदोलन नमक सत्याग्रह एवं भारत छोड़ो आंदोलन सत्य अहिंसा एवं आपसी प्रेम से ही सफल हो पाया था ! इस अवसर पर डॉ0 नीरज गुप्ता, बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के डॉ0 शाहनवाज अली एवं वरिष्ठ अधिवक्ता शंभू शरण शुक्ल ने अपने विचार रखते हुए युवाओं से देश की विकास में कड़ी बनने का आह्वान किया !