बेतिया(प.चं.) :: एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा राइजिंग यूथ अवार्ड समारोह का किया गया आयोजन

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.) बिहार। नगर के सुकन्या उत्सव भवन, बेतिया में परमार्थम युवा संसद संस्था एवं परमार्थम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा राइजिंग यूथ अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों में चनपटिया विधायक प्रकाश राय, प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ गोरख मस्ताना, उर्दू साहित्यकार नसीम अहमद, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ जावेद कमर, डॉ अमरनाथ गुप्ता, डॉ हिदायतुल्लाह आदि उपस्थित हुए। वहीं इस कार्यक्रम के शुभारंभ विधायक प्रकाश राय सहित गोरख मस्ताना एवं संस्था के संस्थापक रवि प्रकाश मिश्रा व संस्था अध्यक्ष हर्षित राज द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करते हुए किया गया। वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से आज देश में युवाओं के जो विकास का कार्य क्षेत्र चल रहा है। उसे ध्यान में रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों से उभरते चंपारण के युवाओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अतिथि गणों ने युवाओं के भूमिका के महत्व को बताया एवं युवा सशक्तिकरण पर जोर देते हुए संस्था के कार्यो को सराहा अध्यक्ष हर्षित राज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों पर प्रकाश डाला एवं संस्था के संस्थापक रवि कुमार मिश्रा ने संस्था द्वारा पूर्व में किए गए कार्यो एवं भावी लक्ष्य को विस्तार पूर्वक बताया। इसमें उन्होंने मुख्य रूप से चंपारण के लोगों को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। वहीं उन्होंने समाज हित कल्याण हेतु इस संस्था से जुड़ने हेतु व सहयोग के लिए संस्था के नंबर 95 346 97752 पर संपर्क करने के लिए आवेदित भी किया, साथ ही सामाजिक एवं संवैधानिक अधिकारों से अवगत कराने की बात की। समारोह में पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई। वहीं इस चंपारण के गौरवमय इतिहास को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से सभी अतिथियों व उपस्थित युवाओं को एक-एक चंपा का पौधा भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।वहीं कार्यक्रम में शामिल मनीष कश्यप, अमन सिंह, साक्षी कुमारी, अंकिता कुमारी, राहुल कुमार श्रीवास्तव, अंशुमाली, आकाश सिंह, लक्ष्मी कुमारी आदि को सम्मानित किया गया। वहीं मौके पर संस्था के सदस्यों में रवि प्रकाश मिश्र, हर्षित राज, किशन श्रीवास्तव, राजन, विवेक, सौरभ, सार्थक, प्रशान्त, गोविंद, नीतीश आदि मौजूद रहे।


Popular posts
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार