बेतिया(प.चं.) :: बिहार बन्द के समर्थन में वामदलों ने निकाला वाहन प्रचार

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.), बिहार। नागरिकता संशोधन कानून २०१९ एवं एनआरसी राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ 19 दिसम्बर को वामदलों द्वारा आहूत बिहार बन्द के समर्थन आज भाकपा-माले, भाकपा व माकपा ने संयुक्त रूप से वाहन प्रचार निकाल कर पूरे दिन शहर भर में बिहार बन्द को सफल बनाने की अपील की।वाहन प्रचार के साथ ही प्रमुख चौक - चौराहों पर सभा की गयी। अंत में लिबरटी सिनेमा चौक, शोआ बाबू चौक, राजदेवडी, कचहरी, छावनी चौक तथा स्थानीय स्टेशन चौक पर सभा को संबोधित करते हुए वाम नेताओं ने कहा कि खूनी - काला कानून कैब - एनआर सी संविधान की मूल भावना का विरोधी है। भाजपा शासन के रहनुमा मोदी-साह की जोड़ी ने देश को बर्बादी और विनाश के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है। वाम दलों की लड़ाई देश और संविधान बचाने की लड़ाई है। हम आम नागरिकों से 19 दिसम्बर के बिहार बन्द का समर्थन कर इसे सफल बनाने की अपील करते हैं।


वाम नेताओं ने आगे कहा कि भाजपा सरकार की जन विरोधी - देश विरोधी नीतियों-कारगुजारियों का पूरे देश में विरोध हो रहा है। देश की जनता सड़कों पर है और मोदी - साह की जोड़ी बर्बर व आपराधिक पुलिसिया दमन के जरिए इसे दबा देने पर तुली हुई है। संदेश साफ है ये मुनाफाखोरों की दलाल सत्ता जनता के प्रतिरोध को कुचल देना चाहती है । सरकार के गलत नितियों - जनविरोधी कार्यवाहियों का विरोध हमारा संवैधानिक अधिकार है। इसके उपयोग के लिए हम मोदी - साह जैसे की मर्जी के मोहताज नहीं। आइए, 19 दिसम्बर के बिहार बन्द में एकजुट होकर सड़कों पर उतर इसे सफल बनाएं ...और एलान करें कि हम खूनी - काला कानून कैब एवं एनआरसी के विरोध में हैं और अपने संविधान पर किसी भी प्रकार का हमला हमें मंजूर नहीं है। सभा को भाकपा-माले के जिला कमीटी सदस्य संजय यादव, रविन्द्र कुमार रवि, भाकपा नेता बबलू दुबे, अंजारूल अंसारी ने संबोधित किया।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार