शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.) बिहार। बिहार विधानसभा की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति की मुख्य समिति के द्वारा शनिवार को स्थल अध्ययन यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य समिति की सभापति के द्वारा आयोजित बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, आशुतोष शरण को नोडल पदाधिकारी के रूप में जिम्मेवारी सौंपी गई है, इसके अलावा समिति के भ्रमण कार्यक्रम के आलोक में लेखा प्रशासन एवं नियोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक, राजेश कुमार को नामित प्रभारी नामित किया गया है, अंचलाधिकारी बेतिया , रघुवीर -प्रसाद को भ्रमण कार्यक्रम के दौरान साथ में रहने के लिए प्रोटोकॉल पदाधिकारी के रूप में प्रयुक्त किया गया है ,इस दौरान विधि व्यवस्था के संधारण के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया, बगहा, नरकटियागंज को जिम्मेवारी सौंपी गई है। एसपी के नेतृत्व में जिला पुलिस के द्वारा एस्कॉर्ट पार्टीओं की आवासन स्थल पर नियुक्ति करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।