शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.), बिहार। एमजेके अस्पताल में इलाज रत आग से झुलसी महिला की मौत इलाज के दौरान सुबह हो गई। घटना के संबंध में पता चला है कि मझौलिया थाना क्षेत्र के रामनगर बनकट गांव निवासी मंगल साह की पत्नी शांति देवी की सुबह ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रही थी, उसी दौरान कपड़ा में आग लग जाने से गंभीर रूप से झुलस गई, परिजनों ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में भर्ती कराया था ,जहां उसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई है।
परिजनों नेे बातचित के दौरान बताया कि महिला घर में अलाव के पास बैठी आग ताप रही थी कि तभी अचानक उसके साड़ी में आग पकड़ ली जिसे देखते ही देखते पूरे शरीर में आग पकड़ लिया। परिजनों ने बहुत कोशिश की कि आग को बुझा दिया जाए मगर साटन के साड़ी होने के कारण आग बहुत जल्द ही उसके पूरे शरीर को लपेट लिया, जिसे बुरी तरह वह जल गई। जिसे इलाज के लिए परिजनों ने बेतिया सदर एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो-तीन दिनों इलाज के बाद आखिरकार उसकी मृत्यु हो गई।