अनूप श्रीवास्तव/प्रवीण कुमार, कुशीनगर केसरी, बीजपुर, सोनभद्र। बीजपुर थाना क्षेत्र के सिरसोती गांव के महुअबारी में स्थानीय पुलिस ने मोबाइल चोरी करने के मामले में मंगलवार को आरोपी गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अपराध संख्या 457 ,380, 411 धारा में कर दिया। स्थानीय पुलिस के मुताबिक विनोद कुमार पुत्र राम प्रवेश निवासी सिरसोती टोला महुआ बारी में वह चोरी करने के आरोप में मोबाइल धारक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मुजरिम की तलाश की जा रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर उसे मंगलवार को गिरफ्तार करके धाराओं में चालान कर कानून के हवाले कर दिया। पकड़े जाने पर पूछताछ के दौरान जुर्म कबूल किया।
बीजपुर :: मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार