विजय कुमार शर्मा, बगहा पश्चिमी चंपारण, बिहार। अपने क्षेत्रीय भाषा भोजपुरी के उत्थान के लिए भोजपुरी को आगे बढ़ाने के लिए। प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सुरांगन संगीत सेवा मण्डल, सुरांगन रिकॉर्डिंग स्टूडियो और आँखें ज्योतिष अनुसंधान केंद्र डूमरिया इस्टेट, हरिनगर के सौजन्य से इस वर्ष भोजपुरी कलाकार सम्मान समारोह और ग्राण्ड न्यू ईयर इवेंट्स शो का भव्य आयोजन हो रहा है जिसमें एक से बढ़कर एक हिन्दी और भोजपुरी के कलाकारों का विशाल जमघट लगता है।
बता दें कि यह 13 वाँ भोजपुरी कलाकार सम्मान समारोह है जो कि अपने आप में भी चम्पारण और इसके तमाम कलाकारों के लिए गौरव की बात है। हमें इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और इसको सफल बनाना चाहिए क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों को देख कर और भी व्यक्ति ऐसे कार्यक्रम कराने की शुरूआत करेंगें जिससे हम सभी कलाकारों और भोजपुरी को आगे बढ़ाने की दिशा में काफी सहयोग मिलेगा।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डी आनंद बताया कि हमें बहुत से कलाकारों, समाजसेवियों, संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों का सानिध्य और सहयोग प्राप्त होता है उनसे हमें काफी प्रेरणा और बल मिलता है।