अनूप श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, सोनभद्र। पिछले माह ३० अक्टूबर को रात्रि करीब १०:०० बजे रेणुकूट के बहुचर्चित नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह पुत्र स्वर्गीय हनुमान सिंह को अपने ही हनुमान कटरा रेणुकूट की अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस के संबंध में थाना पिपरी द्वारा मुo अo सं o 180/2019 धारा 147,148,149,302,120 बी व 506 भादवि पंजीकृत किया गया। इस सनसनीखेज घटना की सूचना जैसे ही पुलिस के उच्चाधिकारियों को लगी तत्काल पूरी टीम ने थाना प्रभारी द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अज्ञात अभियुक्तों के हेतु प्रयास किया गया परंतु स्थानीय लोगों के सही शिनाख्त ना कर पाने के कारण पहचान नहीं हो सकी। इस जघन्य, नृशंस हत्या में सम्मिलित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा समय-समय पर विशिष्ट दिशा निर्देश निरंतर दिए जाते रहे।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश में क्षेत्राधिकारी पिपरी के निकट पर्यवेक्षण के स्वास्थ्य व सर्विलांस के प्रभारी निरीक्षक पिपरी व अनपरा की संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस टीम द्वारा पतारसी व सुरागरसी करते हुए फलप्रद सुचना का संकलन किया गया। बता देेंं कि दिनांक १६ नवंबर शनिवार को समय करीब ६:१५ पर मुखबीर की सूचना पर म्योरपुर रोड स्थित चोरदई नाला पुलिया ग्राम मुर्धवा खाड़ पाथर जनपद सोनभद्र के पास से घटना को पारित करने वाले दो शूटर पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने का प्रयास किए परंतु पुलिस टीम द्वारा उन्हें मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक अन्य अभियुक्त सौरभ कुमार बिहार के निवासी ने अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा पुलिस टीम का कहना है कि वह भी जल्द ही पकड़ा जाएगा।
एसपी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि यह सूटर हत्या की सुपारी का पैसा लेने अभियुक्त जमुना सिंह के रेणुकूट स्थित घर जा रहे थे किंतु प्रशासन द्वारा उनकी मंशा को असफल कर दिया गया। शूटर से बातचीत करने के दौरान यह पता चला कि शूटरों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि जिसे वे शुट करने आए हैं वह एक सम्मानित और बहुचर्चित जनप्रिय नगर पंचायत अध्यक्ष रेणुकूट है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विक्रेश कुमार उर्फ विकास सिंह उर्फ बुलेट पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम सकरा राजपुर जनपद रोहतास बिहार है।
प्रशासन द्वारा बरामदगी ::::.... 1-देसी तमंचा 315 बोर-एक अदद( आलाकत्ल) 2-जिंदा कारतूस 315 बोर-एक अदद 3-खोखा कारतूस 315 बोर- एक अदद 4-एक अदद मोटरसाइकिल बजाज पल्सर बी o आर o 26q 3549।
गिरफ्तारी करने वाली टीम ::::::....... निरीक्षक श्री बृजेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी थाना पिपरी, प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार राय थाना अनपरा ,हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह ,वीरेंद्र कुशवाहा, जगदीश मौर्य ,जितेंद्र पांडे, हरिकेश यादव, जितेंद्र यादव ,रितेश पटेल स्वाट टीम जनपद सोनभद्र व का o सौरभ राय, दिलीप कुमार कश्यप, अमित कुमार सिंह, प्रकाश सिंह, रितिक सिंह सर्विलांस मेल अपराध शाखा सोनभद्र।