विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी/केकेन्यूज 24, मोतिहारी(पू.चं.)बिहार। हिंदुओं के लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड समेत पूर्वाचल के सभी छोटे-बड़े गांव-कस्बों शहरों व महानगरों में धूम-धाम मनाया गया। 31अक्टूबर से शुरू हुए चार दिवसीय छठ पर्व के समापन अवसर पर रविवार को बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में रेतकला के महानायक मशहूर सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने अपनी तीन घंटो के कठिन परिश्रम से हरसिद्धि मुख्य बाजार पर स्थित छठ घाट पर बालू से भगवान भास्कर की विशाल आकृति बनाकर कर लोगों को अचंभित कर दिया। यह मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी। लोगों ने बालू से बनी भगवान भास्कर की इस अद्भुत की अपनी मोबाइल फोन में भी सेल्फी की।
::- नाबालिग बच्चों को बाइक व बच्चीयों को सेलफोन इस्तेमाल नहीं करने का दिया संदेश। ::- छठ पर्व पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने "काइंडली डोंट गिव मोबाइल एंड बाइक योर माईनरस" का दिया संदेश।
सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने अपनी विशेष कलाकृति में सड़क दुर्घटनाओं तथा बच्चियों में फैल रही अपसंस्कृति को देखते हुए "काइंडली डोंट गिव मोबाइल एंड बाइक योर माईनरस" के माध्यम से दुनिया भर के अभिभावकों से आग्रह करते हुए कहा कि अपने 18 साल से कम उम्र के नाबालिग बच्चों एवं बच्चीयों को मोटर साईकिल व मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर तुरंत रोक लगाने की सलाह दी हैं। बता देंं कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने पहली बार जिले के हरसिद्धि युवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष राकेश कुमार के विशेष आग्रह पर अपनी कला का प्रदर्शन कर चमत्कार दिखायीं हैं।
गौरतलब हो कि मधुरेन्द्र काफी कम उम्र में अपनी कलाकारी के बदौलत सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसे ही आये दिन समाजिक कुरीतियों पर अपनी बेहतरीन कला प्रदर्शन कर समाज को एक नया संदेश देने में जुटे रहते हैं। अपनी अनोखी कलाकारी की दुनियां में सैकड़ों राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मान पा चुके हैं। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, संदीप गुप्ता, मुरारी राज, दीपक केशरी, राकेश तूफान, दीपक सर्राफ, विनोद सर्राफ, विक्की केशरी, उपेंद्र कुमार, चंदन, ई राकेश गुप्ता, बिंदेश्वरी यादव, आकाश समेत युवा मंच के सभी सक्रिय सदस्यों ने मधुरेन्द्र की कलाकृति की प्रशंसा करते बधाई दी।