मोतिहारी :: जाली नोट से पेट्रोल लेते दो लोग गिरफ्तार 

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार। कोटवा के एक पेट्रोल पम्प से पेट्रोल लेकर जाली रुपये देते दो लोगों को पुलिस ने गुरुवार की संध्या गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में पम्प के मैनेजर ने प्राथमिकी दर्ज कराया है।


बताया जाता है कि गिरफ्तार पिपराकोठी थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी कुंदन कुमार कोटवा के जागीर कररिया में एक निजी विद्यालय संचालित करता है। जागीर कररिया निवासी धर्मेन्द्र कुमार के साथ घर जा रहा था। इसी क्रम में एक पम्प पर पेट्रोल लेकर सौ रुपये का एक नोट दिया जो जाली होने पर पम्प कर्मी द्वारा लौट दिया गया। परंतु एक बार फिर दूसरा नोट भी जाली निकला। पम्प कर्मी को संदेह हुआ। सुचना पर पहुँची पुलिस ने विद्यालय संचालक से सौ-सौ रुपये के दस नोट बरामद किये। बरामद सभी नोट एक ही नंबर के हैं। पांच सौ के चार नोट भी बरामद किये गए हैं जो सही है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों की बाइक भी जब्त कर ली है। इधर गिरफ्तार कुंदन कुमार ने पुलिस को बताया कि वह रुपये उसे फी के रुप में मिले थे। इस सुचना पर फी देने वाले के यहां भी छापेमारी हुई परंतु कुछ प्राप्त नहीं हुआ। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि राय एन्ड संस पेट्रोल पम्प का मैनेजर राम विनाय पाण्डेय के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों गिरफ्तार को जेल भेज दिया गया है।


Popular posts
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार