सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर केसरी,कुशीनगर।जनपद के सेवरही थाना क्षेत्र में तिवारी पट्टी में छठ घाट स्थान पर एक नाव खड़ी थी।जिसमे लोग चढ़ने लगे, चुकी सख्या ज्यादे होने के वजह से नाव पलट गई ।दर्जनों लोग पानी में डूबने लगे, वहां मौजूद तीन युवकों ने अपनी जान पर खेलकर सभी लोगों को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया ।जिनकी प्रशंसा इलाके के लोगों में जोरों पर हो रही है।प्रभारी निरीक्षक मिथलेश राय के अनुसार नाव में सवार सभी लोगो सुरक्षित निकल गये है। कोई अप्रिय घटना नही हुई है।घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज नितेश प्रताप सिंह,घटना स्थल पर पहुँच आवश्यक कार्यवाही में लग गये।
कुशीनगर :: तीन युवकों ने साहस का परिचय दे नाव पलटने से पानी में डूब रहे लोगों को बचा ली जान