सुनील कुमार तिवारी/आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पगरा बी में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के गोलबंद लोगों ने एक कुनबे पर जमकर तांडव मचाया इस दौरान महिला व नाबालिक लड़की को भी नहीं बख्शा ,साथ ही एक युवक के हाथ पर लोहे के राड से प्रहार दिया जिससे उसकी हाथ की हड्डी टूट गई। इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 147 323 504 506 354 352 325 आईपीसी के तहत सात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्रवाई में जुटी हुई है।
घटना के बावत उक्त गांव निवासी प्रमिला पांडे पत्नी विजय पान्डेय अपने खेत के तरफ घूमने के लिए गए हुए थे ,उनके खेत के बगल में बसे गांव के ही निवासीसुनिरिका चौहान ने अमरूद का पेड़ लगा रखा है जो उनके खेत के हिस्से में पड रहा है जिस पर विजय ने विरोध जताया और उसे काट लेने की बात कही ।यह बात सुन दूसरे पक्ष के लोग आग बबूला हो गए और हाथ में लाठी डंडा लोहे के रॉड लेकर दौड़ाने लगे अपनी जान बचाने के लिए घर में भागा तो पीछे से घर में घुस गए और दरवाजे पर निकाल उसकी पिटाई चालू कर दी ।जिसमें उसकी हाथ की हड्डी टूट गई और बेहोश हो गया ।बीच-बचाव करने पहुंचे उसके पिता रामनरेश पान्डेय उनकी पत्नी परमिला को भी मारा पीटा साथ ही प्रमिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत भी किये और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले पीड़ित के तहरिर पर पुलिस ने केस दर्ज कर अभियुक्तों की धरपकड़ में जुटी हुई हैं।