कुशीनगर :: रविन्द्रनगर चौकी प्रभारी विवेकानंद मासूम बच्ची के लिए भगवान बने

सुनील तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। पडरौना कोतवाली थाना क्षेत्र के रवींद्र नगर धूस पुलिस चौकी से थोड़ी दूरी पर सरस्वती चौक के समीप माईनर के किनारे एक नवजात बच्ची का जीवित मिलने का मामला प्रकाश में आया है। इसमें चौकी प्रभारी ने जो अपनी भूमिका निभाई जो लोगों की नजर में नजीर बन गये।


बताया जाता है कि इस घटना की खबर चौकी इंचार्ज विवेकानंद यादव को मिलते ही वह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने देखा की बच्ची नहर के किनारे सफेद कपड़े में लपेटे हुए फेंकी गई है और वह जीवित है ।उन्होंने फौरन आपने गोद में उठा लिया और उसे लेकर रवींद्र नगर धूस स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचे और उस मासूम बच्ची को भर्ती कराया उसका इलाज चल रहा है और वह पूरी तरह से स्वस्थ बता रहे बताई जा रही है। इस खबर की सूचना मिलते ही लोगों द्वारा तरह-तरह की अटकलें लगाने के साथ ही चौकी प्रभारी को लोग सराहना करने से अपने को रोक नहीं पा रहे थे ।इस कदम चौकी प्रभारी का जहां लोग भूरी भूरी प्रसंसा कर रहे थे वही ऐसा कुकृत्य करने वाली मां को कोसने से बाज नहीं आ रहे थे। इस सम्बंध में उनसे कुछ पत्रकारों ने पूछा तो श्री यादव ने बताया कि मासूम को देख मैं द्रवित हो उठा और उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया जहां समुचित रूप से इलाज चल रहा है।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: शिद्दत से याद की गई शिक्षाविद, पर्यावरणविद, कला प्रेमी व वीरांगना बेतिया राज की अंतिम महारानी जानकी कुंवर
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image
अररिया :: बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का पीएम मोदी और केपी शर्मा ओली ने किया उद्घाटन
मोतिहारी :: कुख्यात टुन्ना सिंह और राहुल सिंह की मोतिहारी कोर्ट में पेशी