सुनील तिवारी, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में कुशीनगर पुलिस ने दो थाना क्षेत्रों से दो युवकों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया जिसके बाद उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में देवरिया जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार पडरौना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिंह ने अपने हम हमराहियों के साथ बढ़ाहरागंज पहुंच हिंदू लड़की पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में असलम नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध 295 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वही रामकोला थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी संजय मिश्र ने मुरारी नामक युवक द्वारा अयोध्या मामले पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर सूचना मिलते ही गिरफ्तार कर लिया उसके विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे भी 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।