कुशीनगर :: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एकसूत्र में बंधे 341 जोडे

डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। शासन की संचालित अति महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद मुख्यालय स्थित बुद्धा पार्क में भव्य, वृहद एवं आकर्षक सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हुआ, जिसमें कुल 341 जोडे एक दुजे के बंधन में बंधे। जिसमें 51 मुस्लिम जोड़ोंं निकाह कराया गया। विवाह का कार्यक्रम धार्मिक व वैदिक रीतियों के अनुसार सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर सांसद, विधायक फाजिल नगर, दर्जा प्राप्त मंत्री सहित डीएम ने नवजोड़ों को शुभकामना व आर्शीवाद यशस्वी जीवन के लिए दिये। इस समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थित विशिष्ट जनो द्वारा दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया।बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने सभी नव दंपतियों को शुभकामना देते हुए कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा गरीब, मजदूर एवं असहायों की पीड़ा को समझते हुए इस कल्याणकारी योजना का संचालन किया गया। जिसके माध्यम से सभी वर्ग के लोगों को एक साथ एक ही स्थान पर इतने भव्य रूप में कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया गया है। सांसद ने महिला सशक्तिकरण से संबंधित प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा उठाये गए कदम की सराहना करते हुए आम जन से अपील भी किया कि सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाएं।


वहीं जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह ने इस अवसर अपने संबोधन में कहा कि सामुहिक विवाह कार्यक्रम आध्यात्मिक माहौल में सम्पन्न कराया जा रहा है। विवाह के रूप में मनुष्य संष्कृत होता है, जिससे कि नियम, ध्यान ,मर्यादाओं का पॉलन करते हैं। इसे वेदों व शास्त्रों में गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम में शामिल है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कन्या शुमंगला योजना के सम्बंध में बताया कि बेटियों के लिए यह कल्याणकारी योजना है साथ ही समाज के लिए भी कल्याणकारी है। उन्होंने उपस्थित आम जन से अपेक्षा की गई कि नव दंपतियों का सभी सहयोग करेंगे, एवं इनके जीवन मे उतार चढ़ाव के दौरान सहायक बने।
राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राजेश्वर सिंह ने इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम के माध्यम से सभी जोड़ो के वैवाहिक कार्यक्रम स कुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन जनपद में पहले भी हो चुका है, उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पहले बेटियों को अभिशाप माना जाता था, परंतु मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजना के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटियों की सुरक्षा, तथा जिस घर मे बेटियों की पूजा की जा रही है हो उस घर मे अभिशाप कैसे आ सकता है, उन्होंने कहा कि हर घर मे बेटी के प्रति सुरक्षा, सम्मान दिया जाना हम सभी की जिम्मेदारी है, मा0 मुख्यमंत्री जी का संकल्प उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है उसी के क्रम में ये पहल है, उन्होंने सभी नव दंपतियों को सुखमय जीवन व जीवन में एकरूपता बनी रहे सहित आशीर्वाद वचन दिए।
इस अवसर पर विधायक फाजिलनगर गंगा सिंह कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष विनय कुमार, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने आशीर्वाद वचन दिए,
वैवाहिक कार्यक्रम पश्चात सभी जोड़ो को शपथ भी दिलाई गई। इस कसर्यक्रम का संचालन मुजीबुल्लाह राही द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, उप जिला जिलाधिकारी पड़रौना रामकेश यादव, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, कार्यक्रम के संयोजक जिला समाज कल्याण अधिकारी टी0के0 सिंह, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी विशिष्ट जनो के साथ हजारो लोग साक्षी बने व नवजोडो को उन्हे गृहस्थी के सामान प्रदान कर भावभीनी बिदाई की गयी एवं उनके यशस्वी जीवन की शुभकामना के साथ नव जोडो पर पुष्प वर्षा भी की गई।


Popular posts
बगहा(प.चं.) :: 30 विद्यालयों के 1600 छात्रों ने मेधा मूल्यांकन प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में अनुमंडल के परीक्षा में लिया हिस्सा
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image