शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण बिहार। इन दिनों शहर के सभी वार्डों में चोरी की घटनाएं चरम सीमा पर पहुंच गई हैं, इसी क्रम में नगर के कमलनाथ नगर मोहल्ले में घर में घुसकर चोरी करते एक अपराधी छोटू सोनी को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। नगर थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर ने बताया कि लोगों ने कमलनाथ नगर के छोटू सोनी को चोरी करते पकड़ कर पुलिस को सौंपा था ,इसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ के घर गए थे, वापस लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा है, अंदर गए तो देखा कि अलमारी का ताला तोड़ कर चोर सामान निकाल रहा है, सोनू ने भागने का प्रयास किया लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया, लोगों ने बंद कर दिया, इधर दूसरे, मामले में , चोरों ने लिबर्टी सिनेमा के पास एक बिजली के दुकान से चोरों ने लिबर्टी सिनेमा के पास, दिल्ली के लगभग 30,000 का सामान चुरा लिया है, मामले में सिनेमा हॉल के चौकीदार, फेकू मियां, जो इमामबाड़ा निवासी,सब्बीर के आवेदन पर मुकदमा दर्ज की गई है।
शहर में इस तरह चोरी की घटना अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है, मगर पुलिस प्रशासन चैन की नींद सो रही है, रात्रि गस्ती का मामला समझ में नहीं आ रहा है कि किस तरह गस्ती का काम हो रहा है कि चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है, अगर इसी तरह गस्ती का कार्यक्रम चलता रहा तो शहर के सभी घरों में चोरी करने वाला अपने वर्चस्व को लेकर चोरी करने में कामयाब होता रहेगा।