बेतिया(प.चं.) :: विश्व दिव्यांग दिवस पर पेंटिंग व कला का प्रदर्शन करेंगे दिव्यांग

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया प.चं., बिहार। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों ने यह निर्णय लिया है कि 3 दिसंबर को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा ,अभी भाषण व पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ-साथ दिव्यांग अनेक तरह की कलाओं का प्रदर्शन करेंगे ,इसके साथ ही दिव्यांगों को सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, इसकी तैयारियों को लेकर मदन लाल गुप्ता हैंडीकैप फाउंडेशन ने एक बैठक आयोजित की।


इस के सचिव अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर दिव्यांग पेड़ लगाकर सरकार व समाज को पर्यावरण के महत्व के प्रति जागरूक करेंगे। इस बैठक के अवसर पर अध्यक्ष संतोष कुमार, संस्था के संस्थापक आदित्य कुमार गुप्ता, दिव्यांग कुमार, कामेश्वर कुमार, सुधीर कुमार, हीरालाल बैठा सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित थे।
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम कर लोगों के अंदर यह संवाद देना चाहते हैं कि दिव्यांग भी अगर चाहे तो वह समाज के अंदर अपनी कलाओं के माध्यम से लोगों को जागृत करने का बे- डा उठा सकते हैं ,इतना ही नहीं, दिव्यांग समाज, समाज के हर क्षेत्र में अपनी कारगुजारी ओं को दिखाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम कराने का प्रोग्राम रखते हैं ताकि समाज के अंदर दिव्यांगों के प्रति जागरूकता पैदा हो और दिव्यांगों के लिए समाज के निचले तबके के लोग भी इनकी सहायता करें तथा इनके सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए आगे आए ,यही सबसे बड़ी दिव्यांगों के लिए समाज के प्रति अच्छा रुझान और सहायता मिलने की जिज्ञासा बढ़ेगी।


Popular posts
कुशीनगर :: पौराणिक मंदिर पर किया गया महायज्ञ आयोजन, यज्ञ के पूरा होने के तत्काल बाद इस मंदिर को बनवाने का कार्य होगा शुरु
Image
बगहा(प.चं.) :: नर्मदेश्वर मंदिर रामनगर में हजारों श्रद्धालुओं नें चढ़ाया जल
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
भरतपुर(राजस्थान) :: वार्ड नंबर 20 में भाजपा के पार्षद शिवानी दायमा ने सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान
Image
कुशीनगर :: अभिहित अधिकारी ने होटलों को इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी कर १४ दिन के अंदर जवाब देने हेतु किया निर्देशित