बेतिया(प.चं.) :: सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा पश्चिम चंपारण आगमन पर देश के पहले भोजपुरी विश्वविद्यालय की स्थापना समेत विभिन्न मांगों को मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा

शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहर।  सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ,गांधीवादी चिंतको एवं विचारको के साथ सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें 8 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री के पश्चिम चंपारण आगमन पर मांगपत्र देने पर सहमति बनी !


इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद ने कहा कि महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी 150वीं जन्म शताब्दी पर जनहित में निम्नलिखित मांगों को सरकार द्वारा पूरा करने के संबंध में पुन: सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा जाएगा! 01. जिला मुख्यालय बेतिया मे देश का पहला भोजपुरी विश्वविद्यालय स्थापित किया जाए साथ ही भोजपुरी भाषा को संविधान की 8वीं सूची में शामिल किया जाए ! ऐतिहासिक हजारीमल धर्मशाला एवं राज इंटर कॉलेज जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 10,000 से अधिक किसानों का 16 जुलाई एवं 17 जुलाई 1917 को बयान दर्ज किया था राष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित किया जाए !03 जिला मुख्यालय बेतिया में राष्ट्रीय संग्रहालय की स्थापना की जाए साथ ही साथ चंपारण सत्याग्रह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्थली ऐतिहासिक मीना बाजार को संरक्षण प्रदान करते हुए विकसित किया जाए !04 चंद्रावत नदी समेत बिहार के सभी नदियों को संरक्षण प्रदान किया जाए!05 बेतिया जिला मुख्यालय में 10000 बेड का आपदा क्लिनिक स्थापित किया जाए ,साथ ही साथ आपदा क्लिनिक बिहार के सभी जिलों में स्थापित किया जाए!06 बेतिया पश्चिमी चंपारण बेतिया राज की जमीन पर बसे दुकानों एवं आवासों का सर्वेक्षण के बाद निबंधित करा कर किराया निर्धारित किया जाए!07 जिला मुख्यालय बेतिया रेलवे स्टेशन को सत्याग्रह भूमि बेतिया रखा जाए ,साथ ही साथ बेतिया, नरकटियागंज, वाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन को आध्यात्मिक रेलवे स्टेशन का दर्जा दिया जाए, साथ ही साथ पश्चिम चंपारण में विशेष ट्रेनें चलाई जाए!09 बिहार राज्य में न्याय मित्रों एवं ग्राम कचहरी सचिवों समेत सभी अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवा स्थाई की जाए ,साथ ही साथ राज्य में पुरानी पेंशन योजना आरंभ की जाए!10 बिहार के किसानों का कर्ज माफ किया जाए !11 चनपटिया समेत बिहार में बंद पड़े चीनी मिलों को चालू किया जाए ,जिला मुख्यालय बेतिया में ऐम्स की शाखा स्थापित की जाए ,साथ ही साथ बेतिया हवाई अड्डे को विकसित किया जाए! महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी 150वीं जन्म शताब्दी पर सरकार द्वारा जनहित में इन सभी प्रस्ताव को पूरा किया जाए ,सरकार द्वारा यही होगी सच्ची श्रद्धांजलि! किस अवसर पर शंभू शरण शुक्ल शाहनवाज अली नीरज गुप्ता नवीनदो चतुर्वेदी अमित लोहिया इत्यादि लोग रहे