विजय कुुुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बेतिया(प.चं.) बिहार। बिहार चुनाव अतिसंवेदनशील एवं महत्वपूर्ण चुनाव है। इसे स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पूर्ण शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह कृतसंल्पित है। इस चुनाव में अनियमितता एवं कोताही बरतने वाले किसी भी अधिकारियों एवं कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा। कोताही बरतने पर विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी। जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे समाहरणालय सभाकक्ष में पैक्स चुनाव से संबंधित आयोजित समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी, डाॅ0 देवरे ने बताया कि पश्चिम चम्पारण जिला में पांच चरणों में पैक्स चुनाव निर्धारित है। जिसमें प्रथम चरण दिनांक-9.12.2019 को सम्पन्न करायी जायेगी। प्रथम चरण में बेतिया, भितहां, नौतन एवं नरकटियागंज प्रखंड क्षेत्र के पैक्सों में मतदान सम्पन्न होगा। जबकि द्वितीय चरण में दिनांक-11.12.2019 को बैरिया, पिपरासी एवं मझौलिया, तृतीय चरण मेंदिनांक- 13.12.2019 को चनपटिया, योगापट्टी एवं मधुबनी, चतुर्थ चरण में दिनांक-15.12.2019 को गौनाहा, सिकटा, मैनाटांड़, ठकराहां एवं बगहा-02 तथा पांचवें चरण में दिनांक-17.12.2019 को बगहा-1, लौरिया एवं रामनगर प्रखंडों में कुल 267 पैक्सों में चुनाव सम्पन्न होंगे।
उन्होंने पैक्स चुनाव से संबंधित दावा/आपति एवं शिकायतों का यथाशीघ्र निष्पादन करने का निदेश दिया है। वहीं प्रखंड निर्वाची पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों का अपने स्तर से भौतिक निरीक्षण करने का भी निदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा स्वयं एक-एक बूथों का निरीक्षण किया जायेगा। इसलिए बूथों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित विभिन्न कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों को अपने अधीन के कोषांगों को आवंटित कार्यों का ससमय निष्पादन बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निदेशों के अनुरूप कराने का निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा पैक्स चुनाव की समीक्षात्मक बैठक में अनुपस्थित रहने एवं कार्य में लापरवाही बरतने के कारण जिला सहकारिता पदाधिकारी से शोकाॅज करने हेतु संबंधित अधिकारी को निदेशित किया गया है।
समीक्षात्मक बैठक में एडीएम, श्री नंदकिशोर साह, नोडल पदाधिकारी, पैक्स चुनाव, श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, सभी एसडीओ, सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, सभी संबंधित प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
बेतिया(प.चं.) :: निष्पक्ष, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जायेंगे पैक्स चुनाव, चुनाव में संलग्न अधिकारियों को दिया गया टाॅस्क