शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण बिहार। स्थानीय थाना क्षेत्र के आईटीआई मोहल्ला में दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़े को छुड़ाने गए लोकेश महत्व और उनकी मां सोना देवी को कतिपय तत्वों ने मारपीट कर बरी तरह जख्मी कर दिया, मामले में लोकेश की शिकायत पर एफ आई आर दर्ज हुई है।
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि लोकेश की शिकायत पर उसके गांव के मुन्ना धागड़और श्याम कुमार, गोविंद कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। छानबीन कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। प्राथमिकी में बताया गया है कि रात्रि 10:30 बजे लोकेश अपने परिजनों के साथ दरवाजे पर बैठा था, तभी गांव के मुन्ना महतो व मुन्ना धागड़ में झगड़ा शुरू हो गया, तब लोकेश ने वहां पहुंचकर दोनों का झगड़ा करने से मना किया, जिससे मुनना खफा हो गया, थोड़ी देर बाद मुन्न कुमार ,गोविंद कुमार हथियार से लैस होकर उसके घर पर पहुंच गए, हथियार से मारकर घायल कर दिया, दोनों के चिकित्सा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में रही है, प्राप्त सूचना के अनुसार दोनों की स्थिति दयनीय बनी हुई है।