शहाबुद्दीन अहमद, कुशीनगर केसरी, बेेतिया प.च. बिहार। आज दिनांक 10 नवंबर 2019 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! जिसमें अनेक जाने-माने बुद्धिजीवियों ने भाग लिया!
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव डॉ0 एजाज अहमद ने कहा कि अरबी माह के पवित्र महीने रबी अव्वल में हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जन्म हुआ था! उनका सारा जीवन समाज के लिए समर्पित रहा !समाज में व्याप्त विभिन्न सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करते हुए हजरत मोहम्मद ने विश्व में सत्य अहिंसा एवं आपसी प्रेम का संदेश दिया था! उन्होंने विश्व के सारे समुदायों को एक आदम की औलाद बताते हुए कहां कि विश्व की सारे मानव आपस में भाई-भाई हैं! जिसने एक मानव की जान बचाई उसने समस्त मानव जाति को बचाया! इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेस्डर नीरज गुप्ता एवं बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के शोधार्थी शाहनवाज अली ने कहा कि हजरत मोहम्मद के आदर्शों एवं मूल्यों से ही विश्व में स्थाई शांति स्थापित की जा सकती है ! विश्व के हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों को आपसी प्रेम से ही सुख शांति समृद्धि एवं विकास लाया जा सकता है!