शहाबुद्दीन अहमद, कुुशीनगर केसरी, बेतिया पश्चिम चंपारण, बिहार। गांधी विचार विभाग तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर की 42 वीं तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन बेतिया पश्चिम चंपारण द्वारा मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री बिहार सरकार विनोद नारायण झा को ऐतिहासिक हजारीमल धर्मशाला एवं विभाग अध्यक्ष गांधी विचार विभाग प्रोफ़ेसर विजय कुमार को ऐतिहासिक राज इंटर कॉलेज का चित्र भेंट करते हुए मांग पत्र सौंपा!
बता दें कि 18 नवंबर से 20 नवंबर 2019 तक गांधी विचार विभाग तिलकामांझी विश्वविद्यालय 42 वी वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन में देश दुनिया के गांधीवादी शिरकत कर रहे हैं! इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विभागाध्यक्ष ,रिसर्च फेलो, रिसर्च स्कॉलर शिरकत कर रहे हैं !इस ऐतिहासिक अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन बेतिया पश्चिम चंपारण की ओर से अंतर्र्राष्ट्रीय पीस एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद एवं बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के शोधार्थी शाहनवाज अली ने इस राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री माननीय विनोद नारायण झा को ऐतिहासिक हजारीमल धर्मशाला का 100 वर्ष पुराना दुर्लभ तेल चित्र भेंट किया! साथ ही विभागाध्यक्ष गांधी विचार विभाग तिलकामांझी विश्वविद्यालय डॉ0 विजय कुमार को ऐतिहासिक राज इंटर कॉलेज का तेल चित्र भेंट किया गया स्मरण रहे कि 16 जुलाई 1917 को ऐतिहासिक हजारीमल धर्मशाला एवं 17 जुलाई 1917 को राज इंटर कॉलेज के प्रांगण में 10,000 से अधिक किसानों एवं मजदूरों ने चंपारण जांच कमेटी के समक्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में अपना बयान दर्ज कराया था! इस ऐतिहासिक अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा एक मांग पत्र माननीय मंत्री बिहार सरकार को सौंपा गया !अधिवेशन के समक्ष श्री एजाज अहमद ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि ऐतिहासिक हजारीमल धर्मशाला एवं राज इंटर कॉलेज को सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी के 150वीं जन्म शताब्दी पर जीवंत रूप दे! साथ ही साथ ऐतिहासिक हजारीमल धर्मशाला को राष्ट्रीय स्मारक बनाए ! जिसका वादा माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने चंपारण सत्याग्रह के समय सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं चंपारण वासियों को दिया था! माननीय मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि शीतकालीन सत्र के समय मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष हम इस बात को अवश्य रखेंगे! इस अवसर पर अधिवेशन में सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव एजाज अहमद ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश के सभी विश्वविद्यालयों एवं विद्यालयों में गांधी अध्ययन विभाग की स्थापना की जाए ताकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व कस्तूरबा गांधी 150 जन्म शताब्दी पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा बताएं सत्य अहिंसा एवं आपसी प्रेम को नई पीढ़ी अपने जीवन उतार सके !यही होगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी की 150 वी जन्म शताब्दी पर सरकार द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि! इस ऐतिहासिक अवसर पर डॉ एजाज अहमद एवं बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के शोधार्थी शाहनवाज अली ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया!