बेतिया(प.च.) :: राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में “यूनिटी फॉर एनवायरमेंट” थीम पर "वात्सल्य वर्ल्ड प्योर इज मदर्स लव" के द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

विजय कुमार शर्मा, कुुुशीनगर केेेसरी, प.चं. बेतिया/योगापट्टी, बिहार। वात्सल्य वर्ल्ड प्योर एज़ मदर्स लव के द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय, फतेहपुर योगापट्टी में राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में “यूनिटी फॉर एनवायरमेंट” थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वात्सल्य के फोटोग्राफर सह एडिटर संजीत कुमार ने कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत पौधरोपण से करवाया। विद्यालय के शिक्षक श्री अशोक कुमार गुप्ता एवं छात्रों द्वारा स्वर्ण चम्पा का पौधरोपण किया गया एवं पुरे विद्यालय परिवार ने उसकी देख-रेख की ज़िम्मेदारी का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संजीत कुमार ने राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डाला।


उन्होंने बताया कि पर्यावरण, वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा क्योकि हम सभी पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं और पारिस्थिकी तंत्र के समस्त जीव एक दुसरे पर आश्रित है साथ ही किसी भी देश का आधार उसकी एकता एवं अखंडता में ही निहित होता हैं एवं एकता के कारण ही देश का विकास, शांति, समृधि एवं अखंडता संभव हैं। विद्यालय के शिक्षक श्री अशोक कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में छात्रों को यह संदेश दिया कि किसी भी देश की अर्थव्यवस्था, न्याय प्रणाली यह सभी चीजे तब ही सुचारू हो सकेगी। जब आवाम में एकता हो और जिस दिन यह व्यवस्था सुचारू होगी, उस दिन से देश के विकास में कोई कठिनाई नहीं होगी। देश में एकता के स्वर को सबसे ज्यादा बुलंद स्वतंत्रता सेनानी लौह पुरुष श्री वल्लभभाई पटेल ने किया था। वे उस सदी में आज के युवा जैसी नयी सोच के व्यक्ति थे। वे सदैव देश को एकता का सन्देश देते थे। उन्ही को श्रधांजलि देने हेतु उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनीता बर्नवाल, शिक्षक अनिल कुमार शुक्ला, शिक्षिका सावित्री देवी आदि की उपस्थिति रही।


Popular posts
बगहा(प.चं.) :: 30 विद्यालयों के 1600 छात्रों ने मेधा मूल्यांकन प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में अनुमंडल के परीक्षा में लिया हिस्सा
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image