बेतिया(प.च.) :: बेतिया में नवागत एसपी को अपराधियों ने दी सलामी, दिनदहाड़े मारी युवक को गोली

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, प.च. बिहार।पश्चिमी चंपारण जिला के बेतिया अंतर्गत शहर के खिरियाघाट चौक (कुबेर स्वीट्स के पास) दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों द्वारा एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया जिनकी पहचान मुन्ना नामक युवक के रूप में की गई है। घटना को अंजाम देकर बेख़ौफ़ अपराधी भाग निकले  मौके पर पहुची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है ।
बता देें कि बेतिया शहर में एक युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुटे रहेे पर लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा था।
मामला नगर थाना के खिरियाघाट के कोतवाली चौक के पास की है। जहां सब्जी और मछली बेचने वाले मुन्ना साह को अपराधी प्रवृति के युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान लोगों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की और बाइक, कार में आग लगा दी। हंगामें की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्हें भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन में भी आग लगा दी। हत्या और बवाल के बाद इलाके में तनाव का माहौल कायम है,मौके पर पुलिस कैंप कर रही है।


एक दुसरे खबर के अनुसार.............आज सुबह 10 बजे एक बार फिर बेतिया शहर अपराधियों के गोली से दहल उठा। बैरिया थाना के हाट सरैया निवासी मुन्ना साह उम्र 30 वर्ष लगभग पिता जयनारायण साह अपने घर के बगलगीर के बच्चे को चोट लगने पर इलाज कराने अस्पताल जा रहा था कि जब वो खीरियाघाट पुल पार कर शांति कन्या बालिका विद्यालय कोतवाली चौक पहुंचा कि अचानक अपराधियों ने मुन्ना साह के सीधे गले में गोली मार दी और मुन्ना की मौके पर ही तत्काल मौत हो गई। मुन्ना एक फल विक्रेता है और वो चार भाइयों में सबसे बड़ा भाई है। मृतक के पिता भी फल व मछली के विक्रेता हैं। मृतक मुन्ना साह को चार लड़की और दो लड़का है। मुन्ना के इस अचानक हत्या से परिवार के सारे सदस्य पर मानों एक साथ कई पहाड़ टूटकर उनके ऊपर गिर पड़ा है। मां बाप भाई और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।मुन्ना साह हनुमान का परम भक्त था और आज भी वो मंगल का उपवास किए हुआ था। उपवास में भी ईश्वर ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया। शहर में एक बार फिर एक रियायसी इलाके में इतनी बड़ी गोलीकांड से बेतिया में डर का माहौल उत्पन्न हो गया है। लोग दबी जुबान से यह भी


Popular posts
बगहा(प.चं.) :: 30 विद्यालयों के 1600 छात्रों ने मेधा मूल्यांकन प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में अनुमंडल के परीक्षा में लिया हिस्सा
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image