बगहा(प.च.) :: बिहार प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद पूर्णमासी राम ने पंजे का छोड़ा साथ

विजय कुमार शर्मा, कुुुशीनगर केसरी, बगहा प.च. बिहार। बगहा स्थित अपने निजी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर पूर्व सांसद पूर्णमासी राम ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 6 नवंबर को पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया नगर भवन से अपने नई पार्टी राष्ट्रीय जनसंघर्ष पार्टी का ऐलान करेंगे । पूर्णमासी राम ने जेडीयू , आरजेडी और कांग्रेस पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोल और सूबे में व्याप्त भ्रष्टाचार और रिश्वत खोरी से निजात दिलाने को लेकर आम आवाम के हित में आवाज़ बुलंद करने की बात कही। 
बता दें कि पूर्णमासी राम आरजेडी शासन काल में बिहार सरकार के दो बार मंत्री पद को सुशोभित कर चुके हैं और जेडीयू से गोपालगंज के सांसद रहे पूर्णमासी राम बिहार कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष थे जिन्होंने अब नई पार्टी के जरिए मिशन 2020 में नई शुरुआत की घोषणा करते हुए सूबे के 243 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने की कवायद शुरू किया है। दलित नेता के तौर पर पहचान बनाए पूर्णमासी राम ने विधानसभा और लोकसभा तक का सफ़र पूरा कर अपने लंबे राजनीति कैरियर में अब विश्व बैंक के पूर्व निदेशक और रिटायर्ड आईएएस डॉ गुलरेज होदा के साथ मिलकर एक ओर दलित मुस्लिम वोटरों को एकजुट करने समेत पिछड़ी और अगड़ी जातियों के भागीदारी सुनिश्चित करने की जानकारी दिया। अब देखना होगा कि लंबे समय तक सता के गलियारे में अपनी दबदबा कायम रखे पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री पूर्णमासी राम और रिटायर्ड आईएएस डॉ गुलरेज होदा की नई पार्टी राजपा मिशन 2020 में जनता का आशीर्वाद और समर्थन लेने में कितने कामयाब होते हैं। 


Popular posts
कुशीनगर :: पौराणिक मंदिर पर किया गया महायज्ञ आयोजन, यज्ञ के पूरा होने के तत्काल बाद इस मंदिर को बनवाने का कार्य होगा शुरु
Image
बगहा(प.चं.) :: नर्मदेश्वर मंदिर रामनगर में हजारों श्रद्धालुओं नें चढ़ाया जल
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
भरतपुर(राजस्थान) :: वार्ड नंबर 20 में भाजपा के पार्षद शिवानी दायमा ने सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान
Image
कुशीनगर :: अभिहित अधिकारी ने होटलों को इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी कर १४ दिन के अंदर जवाब देने हेतु किया निर्देशित