बगहा(प.च.) :: भ्रमण के दौरान केंद्र सरकार व बिहार सरकार कि उपलब्धियों को गिनाया

विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बिहार। शुक्रवार को युवा लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष रिपुसूदन द्विवेदी ने आगामी मुख्य मंत्री कि सम्भावित यात्रा को लेकर बगहा एक प्रखण्ड के सलहा बरिअरवा, रायबारी महुअवा ,मौझवा ,इगलिशिया, पतिलार, हरदि नदवा कोलुआ, चौतरवा आदि विभिन्न गावों का भ्रमण किया।


भ्रमण के क्रम में केंद्र सरकार व बिहार सरकार कि उपलब्धियों को गिनाया तथा पार्टी के संगठन कि मजबूती पर बल दिया। विभिन्न पंचायतों में हो रही सात निश्चय योजना के अन्तर्गत नल-जल योजना कि घोर अनियमितता पर चिन्ता जताया। उन्होंने कहा कि सरकार की मंसा गांव देहातों मे हर घर नल योजना के तहत सभी घरों मे शुद्ध पेयजल देना था। जनप्रतिनिधियों तथा विभाग कि मिली भगत से नल-जल योजना मे घोर अनियमितता की पोल खुल रही है। इसकी शिकायत बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचाने कि बात कहे वही श्री द्विवेदी से लोगों ने कहा कि बगहा एक प्रखण्ड के चौतरवा के कर्मचारी प्रमोद कुमार यादव के द्वारा लगाना नही ले रहे है तथा प्रमोद कुमार यादव कुशल व्यहार भी नहीं कर रहे है।


श्री द्विवेदी ने बताया कि चौतरवा के कर्मचारी प्रमोद कुमार यादव से फोन पर बात किया कि आप लोगों का जमीन कि अधतन रसीद क्यों नही काट रहे है तो चौतरवा के कर्मचारी प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि एक माह तक कोई रसीद नही काटुगा इसके लिये किसी को भी कहीं मेरे खिलाफ शिकायत करना हो तो करे श्री द्विवेदी ने लोगों से कहा कि इसकी शिकायत जिला पदाधिकारी एव मुख्य मंत्री से किया जाएगा मुख्य मंत्री के सम्भावित यात्रा के दौरान युवा लोजपा जिलाध्यक्ष रिपुसूदन द्विवेदी के साथ युवा जिला मीडिया प्रभारी बिगन शर्मा, जिला संगठन सचिव अनिरुद्ध राव, इस्तखार अंसारी, दारोगा अंसारी, नृत्य हरी चन्द्र दास, सुकेश मिस्त्री आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
कुशीनगर :: पौराणिक मंदिर पर किया गया महायज्ञ आयोजन, यज्ञ के पूरा होने के तत्काल बाद इस मंदिर को बनवाने का कार्य होगा शुरु
Image
बगहा(प.चं.) :: नर्मदेश्वर मंदिर रामनगर में हजारों श्रद्धालुओं नें चढ़ाया जल
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
भरतपुर(राजस्थान) :: वार्ड नंबर 20 में भाजपा के पार्षद शिवानी दायमा ने सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान
Image
कुशीनगर :: अभिहित अधिकारी ने होटलों को इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी कर १४ दिन के अंदर जवाब देने हेतु किया निर्देशित