विजय कुमार शर्मा, कुशीनगर केसरी, बगहा प.च. बिहार। बगहा के पक्की बाउली मंदिर प्रांगण में 51000 हजार दीपप्रज्वलन कर श्री ठाकुर जी महाराज भगवान सालीग्राम का विवाह माता तुलसी के साथ किया गया।
एकादशी के दिन यह कार्यक्रम बड़ी धूम-धाम से ठाकुर जी महाराज का डोला पूरे बगहा में गाजेबाजे के साथ पुरुष-महिला समेत निकली। जिसमे संस्कृति भजनोंं के साथ ठाकुर जी महाराज का बारात पक्की बाउली पहुची। ठाकुर भगवान शालिग्राम के बारात में बाबा बालक दास, बाबा उपेंद्र प्रसर जी महाराज के साथ बगहा पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही।