सोनभद्र :: विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा किया गया पथ संचलन


अनूप श्रीवास्तव/प्रवीण कुमार, केके न्यूज, बीजपुर, सोनभद्र। दुद्धि नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में पथ संचालन का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान संघ के स्वमसेवक ने कतारबद्ध होकर रामलीला मैदान से निकल कर नगर का भ्रमण किया। पथ संचालन के पश्चात स्वयंसेवक राम लीला मैदान में एकत्रित हुए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाके लाल यादव ने स्वंयसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि संचलन संघ शक्ति प्रदर्शन नहीं है। उन्होंने कहा कि हम धमकाने वाले कार्यक्रम नहीं करते। आगे बताया कि सज्जन शक्तियों का उद्देश्य है विश्व में हिन्दू समाज के लिए संस्कार पैदा करने का काम संघ द्वारा किया जा रहा है। व्यक्तिगत जीवन मेंं भी कार्य करते हैंं। स्वयंसेवक व्यक्तिगत मन से बड़ा राष्ट्र बनाने के लिए गणवेश धारण करता है और राष्ट्रीयता का बीज बोता है व समाज मे राष्ट्र के प्रति जो कमी का भाव है उसको दूर करने का कार्य सज्जन शक्तियों के माध्यम से किया जा रहा है। राष्ट्र मन, व्यक्ति मन से बड़ा होना चाहिए। आगेे श्री यादव ने कहा कि बुराइयों पर अच्छाइयों की जीत पर जो पुतला दहन करते है वह सफल माना जायेगा और कहा कि मेरे मन के अंदर रावण का समाप्त होना चाहिए और जो हमारे अंदर जो महिषासुर है वह हमेशा के लिए समाप्त होने चाहिए। इस अवसर पर विभाग प्रचारक अजित, जिला प्रचारक ओमप्रकाश, नगर प्रचारक योगेश, म्योरपुर खण्ड के प्रचारक नीरज, वनवासी कल्याण आश्रम के सह संगठन मंत्री आनंद, जिला संचालक श्याम सिंह, दुद्धि नगर के कार्यवाहक रविन्द्र जायसवाल, रविकांत, सुरेश अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं सुरक्षा व्यवस्था में पुलिसबल भी मौजूद रहे।



Popular posts
कुशीनगर :: पौराणिक मंदिर पर किया गया महायज्ञ आयोजन, यज्ञ के पूरा होने के तत्काल बाद इस मंदिर को बनवाने का कार्य होगा शुरु
Image
बगहा(प.चं.) :: नर्मदेश्वर मंदिर रामनगर में हजारों श्रद्धालुओं नें चढ़ाया जल
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
भरतपुर(राजस्थान) :: वार्ड नंबर 20 में भाजपा के पार्षद शिवानी दायमा ने सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान
Image
कुशीनगर :: अभिहित अधिकारी ने होटलों को इम्प्रूवमेंट नोटिस जारी कर १४ दिन के अंदर जवाब देने हेतु किया निर्देशित