कुशीनगरःःपांच घरों में भीषण चोरी, चोर ले उड़े लाखों का समान, ग्रामीण भयभीत

सुनील कुमार तिवारी.
कुशीनगर ।कसया थानाक्षेत्र के गांव भठहीं बाबू व नकहनी में गुरूवार की रात चोरों ने पांच घरों में बारी-बारी से चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया। छः कीमती मोबाइल, 25 हजार रुपया नकद, हजारों रुपये कीमत का सामान एवं एक अपाची मोटर साइकिल चुरा ले गए। सभी घटनाआें में चोरी का तौर तरीका एक ही जैसा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों के एक ही गिरोह ने सभी घटनाआें को अंजाम दिया है। एक ही रात घटित चोरी की पांच घटनाआें से क्षेत्र के गांवों में ग्रामीण भयभीत हैं। भठहीं बाबू गांव में अयोध्या गुप्ता के घर छत के रास्ते अंदर घुसे चोरों ने तीन कीमती मोबाइल, पांच हजार रुपया नकद, अटैची में रखा सोने का चैन चुरा लिए। इसी गांव में ठगई वर्मा के घर में पीछे से चोर घुसे हैं। एक मोबाइल और कुछ कीमती कपड़ा चोरी हुआ है। भोला मद्धेशिया के घर पहुंचे चोरों ने पाकेट में रखा पांच हजार रुपया चुरा लिया। दरवाजे पर खड़ी मोटर साइकिल का लाक तोड़ कर भागने का प्रयास कर ही रहे थे कि एक महिला जग गई। उसके शोर मचाने पर चोर फरार हो गए। महिला के अनुसार दो चोर मुंह बांधे हुए थे। इसी तरह नकहनी गांव में ग्राम प्रधान जितेंद्र राय के घर में घुसे चोर एक मोबाइल व 20 हजार रुपया नकद चुरा लिए। विवेक राय के गैरेज में रखी अपाची मोटर साइकिल लेकर चंपत हो गए। हल्का दारोगा गिरीश चंद पाठक ने बताया कि सभी घटनाआें की जानकारी है। जांच की जा रही है। चोर शीघ्र ही पकड़ लिए जाएंगे।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: शिद्दत से याद की गई शिक्षाविद, पर्यावरणविद, कला प्रेमी व वीरांगना बेतिया राज की अंतिम महारानी जानकी कुंवर
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(प.चं.) :: संस्कार एवं चरित्र निर्माण ही मनुष्य के भावी जीवन की आधारशिला है : स्वामी उपेंद्र पाराशर जी महाराज
Image
अररिया :: बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का पीएम मोदी और केपी शर्मा ओली ने किया उद्घाटन
मोतिहारी :: कुख्यात टुन्ना सिंह और राहुल सिंह की मोतिहारी कोर्ट में पेशी